सनी लियोनी का एक और तड़कता-भड़कता गाना जल्द ही टेलीविज़न पर आने वाला है। इंतज़ार ज़्यादा लम्बा नहीं है। गाने का टीज़र लॉन्च हो चुका है। सनी अपने हर आइटम नम्बर की तरह इसमें भी काफ़ी हॉट लग रहीं हैं। ये गाना फ़िल्म ‘बेईमान लव’ का है और बोल हैं ‘Hug Me’ मतलब ‘मुझे गले लगा लो’।
इस गाने को कनिका कपूर और राघव सच्चर ने गाया है, बोल लिखे हैं कुमार ने। ये टीज़र मात्र 39 सेकेंड का है लेकिन इसे देख कर ही आप गाने का भाव आराम से समझ सकते हैं। कुछ समझे हम क्या कहना चाहते हैं?
इस गाने को कनिका कपूर और राघव सच्चर ने गाया है, बोल लिखे हैं कुमार ने। ये टीज़र मात्र 39 सेकेंड का है लेकिन इसे देख कर ही आप गाने का भाव आराम से समझ सकते हैं। कुछ समझे हम क्या कहना चाहते हैं?