इतिहास में पति की मौत के बाद पत्नियों के सती होने के किस्से सभी ने सुने होंगे, लेकिन मुरैना में एक नागिन ने नाग की मौत के बाद उसकी चिता पर खुद को सती कर लिया.
स्थानीय लोगों की मानें तो करीब 16 दिन पहले एक नाग की मौत हो गई थी. उसके बाद से ही नागिन बिना कुछ खाए नाग के शव के पास बैठी रही. आखिरकार जब ग्रामीणों ने नाग का अंतिम संस्कार किया तो नागिन ने भी जान दे दी.
यह भी पढ़े : सांपो से जुड़े कुछ रोचक तथ्य
ग्रामीण महिला कमला बाई ने बताया कि जब नाग के शव को चिता पर जलाया जा रहा था तो नागिन भी वहीं आ गई. उसने चिता के चक्कर काटे और फिर फन पटककर प्राण त्याग दिए.
जिसके बाद गांव की महिलाओं ने नागिन का सुहागिन स्त्री की तरह श्रृंगार किया और उसके शव को भी नाग की चिता में डाल दिया.
गंगा में प्रवाहित होगी अस्थियां
ग्रामीणों का कहना है कि इस नाग जोड़े की अस्थियां गंगा जी में प्रवाहित की जाएंगी. साथ ही उन पर जो पैसे चढ़ाए जा रहे हैं वो राशि और गाँव वाले अतिरिक्त चंदा कर यहाँ भंडारे का आयोजन करेंगे. साथ ही बाद में उनकी याद में चबूतरा बनवाया जाएगा.
16 दिनों पहले हुई थी मौत
दरअसल, खेरिया में खेत में काम कर रहे एक युवक को एक सांप का जोड़ा नजर आया. बाकी लोगों के कहने पर युवक ने दोनों सांप को लाठियों से पीटकर मार दिया और उन्हें उठा कर दूर फेंक दिया.
अगले दिन युवक ने पाया कि जहां उसने सांप फेंके थे वहां एक सांप मरा हुआ है पर नागिन जिंदा है और वो मृत सांप के पास ही बैठी हुई है. घंटों तक नागिन ऐसे ही बैठी रही तो युवक ने ग्रामीणों को बताई.
इस बात के गांव में फैलते ही सांप के इस जोड़े को देखने के लिए लोगों का हुजूम लगना शुरू हो गया. उन्होंने सावधानी से दोनों सांपों को उठा कर पेड़ के नीचे रख दिया और उनकी पूजा शुरू कर पैसे चढ़ाना शुरू कर दिए.
लोगों ने बताया कि पिछले 16 दिन से नागिन नाग के शव के पास ही बैठी हुई है. कुछ ग्रामीणों का मानना है कि ये नाग-नागिन पूर्व जन्म के पति-पत्नी होंगे, इसलिए नागिन नाग को छोड़कर नहीं जा रही है.
यह भी पढ़े : आपकी राशि के हिसाब से कौन सी सेक्स पोज़िशन है बेस्ट – जानिये