जब भी कभी कार रेसिंग या फिर धड़कने बढ़ा देने वाली कार या बाइक स्टंट पर आधारित फिल्मों की बात होती है तो, फॉस्ट एंड फ्यूरिएस का नाम सबके जेहन में सबसे पहले आता है। फास्ट एंड फ्यूरियस रेसिंग वर्ल्ड से जुड़ी उन बेहतरीन फिल्मों में से एक है जिसका इंतजार पुरी दुनिया करती है।
हाल ही में फॉस्ट एंड फ्यूरिएस 7 दुनिया भर में रीलिज हुई थी और अपने शानदार प्रदर्शन से सबको चौकां दिया था। मतलब आलम ये है कि फास्ट एंड फ्यूरियस के सीरीज का इंतजार हम सभी को है। लेकिन क्या आपने कभी सोचा है कि फॉस्ट एंड फ्यूरिएस 8 में भारतीय सड़कों पर दौड़ने वाले ऑटो रिक्शा फर्राटा भरे तो कैसा होगा।
यदि आपने गौर नहीं किया तो ये वीडियो देखें आप खुद ही समझ जायेंगे।
YOU MAY LIKE