जानिएं कुछ इंट्रेस्टिंग फैक्ट्स, यूट्यूब पर अब तक सबसे ज्यादा देखा गया गाना, 2 अरब से ज्यादा हैं व्यू!
-जी हां! यह वही गाना है जिसे यूट्यूब पर अब तक सबसे अधिक बार देखा गया है। इसे करीब 2 अरब ज्यादा लोग देख चुके हैं। हर दिन वीडियो के व्यू बढ़ते ही जा रहे हैं।
-‘गंगम स्टाइल’ गाना साल 2012 में july 15 को रिलीज़ हुआ था। जब यह गाना आया ही था तभी से काफी फेमस हो गया था।
-इस गाने को साउथ कोरियाई म्यूजिशियन पीएसवाई (पार्क जे-सैंग) ने लिखा है। यह गाना उन्होंने खुद प्रोड्यूस भी किया है।
-इस गाने में दिखाए मूव्स, डांसिंग स्टेप्स इतने अधिक पॉपुलर हुए कि हर कोई इन्हें करता हुआ नज़र आने लगा।
-डांसिंग शो के साथ ही कई पॉपुलर हस्तियाँ भी इस स्टेप को करती हुई देखी गई। यह पहला यूट्यूब वीडियो है जिसने एक बिलियन से अधिक व्यूज हासिल किए हैं।
-यदि आप विकिपीडिया भी देखें तो यूट्यूब पर सबसे अधिक देखे जाने वाले गानों में यह सबसे ऊपर है।
-इस वीडियो को अब तक 2.60 अरब से ज्यादा बार देखा जा चुका है। यदि आपने किसी कारण इसे नहीं देख पाया है तो अब देख लीजिए।