चावल के बारे में कुछ खास बातें! जानते हैं आप?
चावल हमारे भोजन का खास हिस्सा है। कुछ लोगों का पेट बिना चावल के भरता ही नहीं। पर क्या आप चावल के बारे में वो तमाम बाते जानते हैं, जो जानने चाहिए, कुछ बेहद अलग? नहीं, तो गजबदुनिया.कॉम आपको चावल के बारे में 8 खास बाते बता रहा है
1. दुनियाभर में चावल की 40 हजार प्रजातियां हैं। जिसमें से 4 हजार किस्मों का व्यापारिक उत्पादन होता है।
2. साल 2010 में चावल का उत्पादन पूरी दुनिया में 74 करोड़ 57 लाख 10 हजार टन हुआ। चावल से ज्याद उत्पादन सिर्फ गन्ने का हुआ।
3. एक एशियाई साल भर में 50 किलो चावल का उपयोग करता है। वहीं, एक ब्रिटिश व्यक्ति महज 6 किलो चावल का उपयोग करता है।
4. जापान के निनिगी-नो-मिकोतो को चावल की प्रजातियों को उपजाने में महारत हासिल थी।
6. सन 1978 में चावल को खेलों के दौरान नास्ते में दिए जाने को मंजूरी मिली।
7. चीन में दीवारों को मजबूत बनाने के लिए चावल के माड़ का उपयोग होता है।
8. जापानी भाषा में टोयोटा का मतलब चावल का सुंदर खेत होता है। वहीं, होंडा का मतलब चावल के खेत में व्यक्ति के खड़े होने से है।
Tag: 10 facts about rice, asia, china, japan, Photogallery, Rice
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment