फेसबुक पे अपने दोस्त की पोस्ट कैसे सर्च करें
माना जा रहा है कि फेसबुक का यह कदम लोगों से एक लंबी अवधि तक उससे जोड़े रखने के लिए उठाया गया है. इसके साथ ऐसा भी विकल्प उपलब्ध रहेगा कि जो अपनी पुरानी पोस्ट को शेयर नहीं करना चाहते, उस पोस्ट को एवं उन्हें ख़ुद कोई देख नहीं पायेगा.
फेसबुक के सर्च विभाग के प्रमुख टॉम स्टॉकी ने कहा है कि “कुछ लोग फेसबुक पर अपने मित्रों की मात्र गतिविधियों के बारे में जानने के लिए आते हैं, उनके लिए यह सहायक सिद्ध होगा.”
स्टॉकी का कहना है कि, “दुनिया किसी घटना पर क्या प्रतिक्रिया देती है, उससे संबंधित व्यवस्थित जानकारी उपलब्ध करवाई जा सके”.
वर्तमान समय में यह सुविधा सिर्फ़ अमेरिकावासियों को दी जा रही है. फेसबुक का ये कदम उसे सीधे-सीधे ट्विटर से प्रतिस्पर्धा के समकक्ष खड़ा करता है. ट्विटर ने हालही में मोमेंटस नाम से ऐसी पहल की है.
Source: bbc
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment