अक्सर बॉयफ्रेंड को मिस करने पर ये काम करती है लड़कियां..!!
जब कोई लड़कि एक बार प्यार में पड़ती हैं, तो उनकी जिंदगी एक बॉलीवुड फिल्म की तरह रंगीन हो जाती है। सारी दुनिया छोड़ कर उसको केवल अपना बॉयफ्रेंड ही दिखता है और उनकी फेवरेट हॉबी केवल अपने बॉयफ्रेंड को प्यार करने की बन जाती है।
यह भी पढ़े : लड़कियों के शरीर का यह हिस्सा सबसे पहले देखते हैं लड़के
मतलब यह है कि उनका सारा वक्त केवल अपने बॉयफ्रेंड के इर्द-गिर्द घूमना शुरु हो जाता है। लेकिन जब वह कुछ समय के लिये उनसे दूर चला जाता है या पढ़ाई के लिये किसी दूसरे शहर में शिफ्ट हो जाता है, तब उनकी जिंदगी नरक बन जाती है।
वह उन्हें इतना मिस करने लगती हैं कि उनका मन करता है कि वह सब कुछ छोड़ कर केवल उन्हीं के बाहों में आ जाए। यहां पर ऐसी चीज़ें दी हुई हैं, जो हर गर्लफ्रेंड अपने बॉयफ्रेंड के दूर जाने पर करना शुरु कर देती है, आइये देंखे….
– फेसबुक पर दिनभर उसकी प्रोफाइल देखती है ।
– उसे बार-बार कॉल करती है ।
– दिनभर रोमैंटिक मूवी देंखेगी।
– खुद के दोस्तों से भी केवल बॉयफ्रेंड की ही बातें चालू रहेंगी ।
– एक दिन ऐसा जरुर आता है जब वह उसे बुरी तरह याद करती है ।
– वह उसके दिये गिफ्ट और चिठ्ठियां बार – बार पढ़ेगी ।
यह भी पढ़े : गर्लफ्रेंड के दूर जाते ही लड़के जरूर करते है यह हरकत
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment