इस शख्स को लगा झटका – जब घर का बिजली बिल लाख या करोड़ नहीं आया बल्कि 38 अरब रूपये आया…
झारखंड स्थित जमशेदपुर में एक आदमी को उस वक्त झटका लगा जब उसे बिजली का बिल मिला। बिजली का बिल भी कोई हजार पांच सौ ज्यादा नहीं बल्कि 38 अरब रुपए का बिल मिला। रविवार (13 अगस्त) को बी.आर. गुहा को झारखंड इलेक्ट्रिसिटी बोर्ड द्वारा बिल का भुगतान ना करने पर सौंपा गया था, जिसके बाद उनके घर से बिजली डिस्कनेक्ट कर दी गई थी।
गुहा ने कहा, ‘यह हमारे लिए आश्चर्य की बात है, हमने यह कभी नहीं सोचा था। हमारे पास 3 कमरों का घर है,3 पंखे और 3 ट्यूबलाइट और एक टीवी का इस्तेमाल करते हैं। इतना बिल कहां से आ गया? गुहा की बेटी रत्न विश्वास ने बिल पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा, ‘मेरी मां शुगर की मरीज हैं और मेरे पिता पर दबाव आ गया।
हमारे पड़ोसियों ने हस्तक्षेप किया उसके बाद ही हम कुछ भी करने में सक्षम थे।’ मिली जानकारी के अनुसार बोर्ड के खिलाफ एक शिकायत दर्ज की गई है और मामले की जांच की जा रही है।
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment