ब्रितानी वैज्ञानिकों ने पहली बार पृथ्वी की सतह के नीचे जाने के उद्देश्य से हिंद महासागर की तली में छेद करना शुरू कर दिया है.

वैज्ञानिक पृथ्वी के अंदर (मेंटल) से चट्टान का नमूना लेना चाहते हैं.
इसका उद्देश्य पृथ्वी की बनावट के बारे में चली आ रही मान्यताओं की जांच के लिए पृथ्वी के गहरे तह तक जाना है.
ये अभियान इस बात की भी जांच करेगा कि क्या पृथ्वी पर मौजूद जीवन अधिक विपुल मात्रा में और भीतर तक फैला है, जो शायद पहले सोचा नहीं गया था.
इससे पहले भी पृथ्वी की तह में ड्रिल करने के कई असफल प्रयास किया जा चुके हैं.
बीबीसी संवाददाता के मुताबिक़ समुद्र के फर्श से नीचे पांच किलोमीटर तक छेद करना कठिन भी है और जटिल भी. इस काम में अभी तक किसी तकनीक ने सफलता नहीं पाई है.
source & copyright © : bbc