प्यार की शुरुआत के लिए बस एक Kiss की ज़रूरत होती है. अपने जज़्बातों को बयां करने का इससे अच्छा तरीका कुछ नहीं होता.
1. माथे पर Kiss
इस Kiss का मतलब है आप अपनी दोस्ती ज़ाहिर करना चाहते हैं और उससे अपने रिश्ते के अटूट बंधन का इज़हार कर रहे हैं.
2. नाकों को टकराना
ये भी एक प्रकार की Kiss होती है, जिसे पेरेंट्स बच्चों को अपना प्यार जताने के लिए करते हैं. वहीं युवा जोड़े इस किस से अपने रिश्ते की गहराई जताते हैं.
4. Single-Lip Kiss
इस Kiss में आप अपने पार्टनर के होठों के एक हिस्से को चूमते हैं.
5. हाथ पर Kiss
6. कानों पर Kiss
ये Kiss इतना कह जाती है जितनी हमारी ज़ुबान भी नहीं कह सकती. ये सबसे रोमांटिक Kisses में से एक होती है. इसमें होठों के साथ-साथ जीभ भी एक अहम भूमिका निभाती है.
7. Butterfly Kiss
जब आप अपने पार्टनर के साथ निजी समय बिता रहे होते हैं तब आपकी आंखों की पलक एक दूसरे को चूमती हैं तब उसे Butterfly kiss कहते हैं.
8. Spiderman Kiss
Spiderman फ़िल्म में सुपरहीरो द्वारा की गई ये Kiss भी काफ़ी मशहूर है.
9. Prolonged Kiss
इस किस में आपके दबे हुए जज़्बात सामने आते हैं और इसमें सिर्फ़ और सिर्फ़ होठों का काम होता है.
10. गाल पर Kiss
ये दोस्ती, प्यार या किसी तरह के रिश्ते में मज़बूती का एहसास कराता है.
यह भी पढ़े : 11-2 0 के लिए यंहा क्लिक करें (पार्ट – 2)