– इस जगह को ‘द क्रेटर ऑफ डायमंड’ के नाम से भी जाना जाता हैं।अरकांसास नेशनल पार्क में 37.5 एकड़ के खेत की बिल्कुल ऊपरी सतह पर ही डायमंड आसानी से मिल जाते हैं।
– जॉन हडलेस्टोन नाम के आदमी को 1906 में अपने इसी फार्म में अचानक दो हीरे मिले थे। जिन्हें टेस्ट करवाने के बाद पता चला कि ये बहुत कीमती डायमंड हैं।
– जान ने इसके बाद अपनी 243 एकड़ जमीन डायमंड कंपनी को ऊंची कीमत पर बेच दी थी।
-1906 में इस जमीन को बिजनेस के लिए हीरों के उत्पादन के रूप में यूज करने की बहुत कोशिश की गई थी, लेकिन इस पर कोई काम नही हो सका।
– 1906 में ही इसे आम लोगों के लिए खोलने का फैसला किया गया। इस खादान में एक छोटी सी फीस भरकर हीरे खोजे जा सकते हैं।
-1972 में अरकांसास डिपार्टमेंट ऑफ पार्क एंड टूरिज्म ने इसे डायमंड कंपनी से खरीद लिया और यह जमीन नेशनल पार्क में आ गई।
– अधिकारियों के अनुसार यह कहा जाता है कि 1972 से लेकर अब तक लोगों को लगभग यहां से 31,000 डायमंड मिल चुके हैं।
– अमेरिका में मिला सबसे बड़ा डायमंड जिसे ‘अंकल सेम’ के नाम से जाना जाता है,यही से मिला था।यह हीरा 40 कैरट का है।
– आमतौर पर यहां पर बहुत छोटे साइज के डायमंड मिलते हैं।
– यहां पर मिलने वाला 4-5 कैरेट का डायमंड भी हजारों डॉलर का होता है।
– लोगों को यहां पर बड़ी संख्या में डायमंड खोजते हुए देखा जा सकता है।