इस गांव के मकानों की छतों पर रखे है शिप, हवाईजहाज़, घोडा, गुलाब, कार, बस…
दरअसल यह कहानी है पंजाब के जालंधर शहर के एक गांव ‘उप्पलां’ की। इस गांव में अब लोगों की पहचान उनके घरों पर बनी पानी की टंकियों से होती है, हैं न कमाल की बात। अब आप सोच रहे होंगे कि पानी की टंकियों में ऐसी क्या विशेषता है तो हम आपको बता दें कि यहां के मकानों की छतों पर आम वाटर टैंक नहीं है, बल्कि यहां पर शिप, हवाईजहाज़, घोडा, गुलाब, कार, बस आदि अनेकों आकार की टंकियां हैं।
एनआरआईज़ ने शुरू की ये परम्परा
अब ये तो आप जानते ही हैं के गांव के अधिकतर लोग पैसा कमाने लिए विदेशों में रहते हैं और गांव में खास तौर पर एनआरआईज़ की कोठियों में ही छत पर इस तरह की टंकियां रखी हैं। अब कोठी पर रखी जाने वाली टंकियों से उसकी पहचानी की जा रही हैं। अब बताते हैं कि एनआरआईज़ का इससे क्या लेना देना…
तरह तरह की टंकियां
नामी परिवार मतलब कि जिनका गांव में सिक्का चलता है ऐसे परिवार अपने घरों पर तरह-तरह की टंकियां बनवा रहे हैं। कोई गुलाब का फूल बना खुशहाली का संकेत देता है तो कोई घोड़ा बनाकर रुआबदार परिवार का संदेश देता है। कोई शेर बनाकर अपनी बहादुरी ज़ाहिर करता है तो कोई बाज बनाकर अपनी पहचान को दमदार रूप से प्रस्तुत करता है।
बब्बर शेर वाली कोठी
एयर इंडिया वाली कोठी
बाज बहादुर वाली कोठी
बैल वाली कोठी
कमल वाली कोठी
Credit: Daily Bhashkar
Apart from storing water, roof-top water tanks here have become a status symbol. Water tanks are constructed to make a strong impression on other villagers. Village Upplan in Jalandhar boasts of many water tanks which catch one’s attention immediately.
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment