असली दिल्ली वाले की पहचान क्या है – जाने
आपको मालुम है असली दिल्ली वाले की पहचान क्या है??? ना… इंडिया गेट और लाल किले जैसी इमारतें तो बाद की बात है, असली पहचान तो ये डायलॉग्स हैं। आपको विश्वास नहीं होता !!! मत करिए विश्वास। जाइए, खुद एक बार और नोटिस कर लीजिए। मैं तो शर्त भी लगा सकती हूं कि अगर आप एक सप्ताह के लिए भी दिल्ली आए तो, ये डायलॉग्स सुनकर ही घर जाएंगे। बस, मेट्रो, ऑटो, सड़क … कहीं भी आपको ये डायलॉग्स सुनने को मिल जाएंगे। अगर हम कहें कि ये डायलॉग्स ही असली दिल्लीवाले की पहचान हैं तो, इसमें कोई अतिशयोक्ति नहीं होगी। एक बार खुद ही पढ़ लीजिए ये डायलॉग्स …
1. दिल्ली में कदम रखते ही सुनने को मिल जाएगा। – तू जानता है, मेरा बाप कौन है?
2. यार, इसे लाइसेंस किसने दे दिया!
3. साले अपनी औकात में रह कर बात कर!
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment