पतझड़ का मौसम और एक महीने का कॉनर तस्वीरें कैप्चर करवाने के लिए पोज़ दे रहा था। कोई नहीं जानता था कि इस जंगल में एक मृग भी इस खूबसूरत और नादान बच्चे के साथ तस्वीर खिंचवाना चाहता था। वो बच्चे के पास आता है। इसके बाद क्या होता है? ये आप तस्वीरों में ही देखें-
ये दृष्य लुइसियाना ( Louisiana) के जोन्स राज्य पार्क (Jones State Park) का है।
इस फ़ोटोशूट के दौरान बच्चे को कोई दिक्कत न हो, इसीलिए आस-पास खड़े लोग लगातार उसका ध्यान रख रहे थे, क्योंकि मृग है तो जानवर ही न!
गौर करें कि फ़ोटोग्राफ़र Rion का कहना है कि “मेरे पांच फोटोशूट में ये मृग आ चुका है. पता नहीं क्यों आता है, लेकिन जब भी आता है, तस्वीरों को शानदार बना जाता है”.
कितने प्यारे हैं न दोनों?
देखिए दबे पांव आते इस खूबसूरत मृग को इस शानदार वीडियो में:
YOU MAY LIKE