दुनिया के सबसे बड़े नमूने जो की करोड़पति है

 

पैसों को छल्ले की तरह उड़ाने वाले इन लोगों को दुनिया की नफ़रत से प्यार है। लोग इन्हें जितनी गालियां देते हैं, ये उतने ही उत्साह से अपना बख़ान करते हैं। एक तरफ़ आधी दुनिया हर दिन जीने के लिए जद्दोजेहद कर रही है, दूसरी तरफ़ इस तरह के लोग और उनकी अय्याश जीवनशैली मज़े में ग़रीबी का माखौल उड़ा रही है।
वैसे दुनिया में अमीरों की कमी नहीं, लेकिन दिमाग़दार अमीरों की बहुत कमी है। आपको भी ऐसा ही लगेगा जब आप इंस्टाग्राम पर पोस्ट की गयी इन अमीरों की तस्वीरें देखेंगे।
सबसे पहले बात करते हैं उस आदमी की जिससे दुनिया के आधे लोग इसलिए नफ़रत करते हैं क्योंकि वो बेइंतहा अमीर है और दूसरा इसलिए क्योंकि दुनिया की सबसे ख़ूबसूरत लड़कियां उसके पीछे पागल हैं। सिर्फ़ पागल नहीं, पागल से कुछ ज़्यादा हैं।

ये जनाब हैं Dan Bilzerian:



source : instagram