वीडियो : जब गैंडे ने फोटोग्राफर को दिया KISS
अफ्रीका के एक नेशनल पॉर्क में फोटोग्रॉफी करने गईं सू हारवुड ने कभी नहीं सोचा होगा, कि गैंडा उनको किस देगा। दरअसल वह अपने कैमरे से गैंडे को शूट कर रही थीं। शुरुआत में गैंडा इधर-उधर टहलता रहा और फिर घास पर कुछ खाने लगा। वह खाकर जैसे ही ऊपर उठा उसने कैमरे की तरफ मुंह करके पाउट बनाकर फोटो खिंचवाई। पाउट वाली सेल्फी लड़कियों के बीच काफी पॉपुलर है, ऐसे में जब गैंडे ने लाल होठों से हारवुड को किस दी, वह काफी खुश हो गईं।
काफी रोचक है यह फोटो
————–
यह भी पढ़े : अगर आप को शेर की सवारी करनी है तो चले जाये इस जू ( चिड़ियाघर ) में…
————–
फोटोग्रॉफर हारवुड बताती हैं कि, वह काफी समय से वाइल्ड फोटोग्रॉफी कर रही हैं लेकिन इस तरह की तस्वीर उन्होंने पहले कभी नहीं देखी। एक ब्लैक गैंडा उनके सामने आया और वह पाउट बनाकर फोटो खिंचवाना वाकई इंट्रेस्टिंग रहा। वैसे ब्लैक गैंडे अब बहुत कम बचे हैं, इनकी संख्या सिर्फ 5000 है। यही नहीं WWF ने इन गैंडों के शिकार पर भी पाबंदी लगाई हुई है।
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment