टी-20 विश्वकप में भारत ने पाकिस्तान को मात दी तो सोशलमीडिया ने अपने ही अंदाज में जश्न मनाया। कहीं अपने खिलाड़ियों की खुलकर तारीफ में जुमले गढ़े गए तो कहीं विरोधी टीम का मजाक बनाया गया। पेश हैं चंद उदाहरण –

Dear Pakistan, Bura na mano KOHLI he
भारत- पाक बॉर्डर पर भारतीय सैनिक: रुक जाओ, वरना गोली मार दूंगा
पाक सैनिक: गोली से डर नहीं लगता साब, कोहली से लगता है…!!
अभी-अभी खबर मिली है, जाते जाते अफरीदी ने धोनी की कान में बोला, भारत माता की जय
चीते की चाल, बाज की नजर और पाकिस्तान की हार पे संदेह नहीं करते!
“मोदी जी के बाद कोहली ने भी साबित कर दिखाया कि यदि औरते दूर रहें तो आदमी बहुत कुछ कर सकता है। धन्यवाद अनुष्का।
हजार साल पहले धोनी ने भगवान् विष्णु की बड़ी लंबी और कठिन तपस्या कर मैच के winning runs बनाने का वरदान प्राप्त किया था।
अब ये अफवाह कौन फैला रहा है कि पाकिस्तान अब कश्मीर की बजाय “कोहली” मां रहे हैं।
दुःख की इस घडी में तमाम jnu और पाकिस्तान समर्थकों के साथ संवेदना है।
पाकिस्तान में भयंकर आतिशबाजी…पापा जीत गए…पापा जीत गए।
भारत-पाक मैच के बाद एक बेवड़े से जब जीत के बारे में उसकी राय पूछी गई तो उसने कहा –
“यह धोनी भी न, उस बाराती की तरह है जो पूरी बारात में जब सब नाच रहे होते हैं तब यह किसी गाड़ी के पीछे छुपा होता है और आखिरी के दो मिनट में पहुंचकर ऐसा नागिन डांस दिखाता है कि लोग सिर्फ उसे ही याद रखते हैं !
न इश्क में है और न वो प्यार में है
न मोटर में है न कार में है
न दिल में है न दिलदार में है
न घर में है न बाजार में है
न सात समंदर पार में है
न आम में है न अनार में है
न चटनी में है न अचार में है
न हिचकी में है न डकार में है
न टेप में है न वीसीआर में है
न सुर में है न ताल में है
न पायल की झंकार में है
जो मजा पकिस्तान की हार में है…!