आइस बकेट चैलेंज आप सब को याद ही होगा. इस चैलेंज के आते ही इंटरनेट पर ऐसे वीडियोज़ को भरमार हो गई थी, जहां बड़े-बड़े सेलेब्स से ले कर आम लोग इस चैलेंज को स्वीकार करते हुए अपनी वीडियो इंटरनेट पर डाल रहे थे.
इसे बेवकूफ़ी कहें या शैतानी दिमाग की उपज, इस चैलेंज ने लोगों के बीच जम कर धमाल मचाया था. हाल ही में इसी तरह का एक और चैलेंज इंटरनेट पर वायरल हो रहा है, पर इस बार आइस बकेट की जगह कंडोम ने ले ली है. तो आज हम आपके लिए इस चैलेंज की कुछ झलकें ले कर आये हैं, जो बताती हैं कि इस चैलेंज को पूरा करना इतना आसान नहीं जितना लगता है.
क्या कूल हैं हम 3’ की प्रमोशन के लिए आफ़ताब और तुषार ने इस चैलेंज को स्वीकार किया और इसे करते हुए, उन्होंने वीडियो भी डाली.
भारत में इस चैलेंज की शुरुआत करने का श्रेय VJ Andy को जाता है, जिन्होंने इस चैलेंज को आफ़ताब और तुषार कपूर को करने के लिए कहा है.
condom-challenge-india