19 सितम्बर को रात 9:45 बजे, न्यूयॉर्क के टाइम्स स्क्वायर एरिया में टूरिस्ट 4 टॉपलेस औरतों को देख कर दंग रह गए. उससे ज़्यादा चौंकाने वाली बात ये थी कि ये औरतें शरीर पर बॉडी पेंट लगा कर शाहरुख़ खान के गाने ‘छम्मक छल्लो’ पर डांस कर रही थीं. लेकिन इसकी क्या वजह थी?