दुनियाभर में कई ऐसे लोग हैं, जो अपनी कमजोरी को भी ताकत बना लेते हैं। ऐसी ही एक महिला ब्राजील की रहने वाली करीना लेमोस है। इनकी हाइट महज 4 फीट 3 इंच है, लेकिन इन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी बौनी कहा जाता है। दरअसल, हाल ही में करीना ने पूल में टाइट ड्रेस पहनकर गंगनम स्टाइल में डांस किया था, जिसके बाद से लोगों ने उन्हें ये खिताब दे दिया गया।
करीना की पॉपुलैरिटी का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि इंस्टाग्राम पर 35 हजार से ज्यादा लोग उन्हें फॉलो करते हैं। वे सोशल साइट्स पर काफी सक्रिय हैं और अपने फोटोज हमेशा पोस्ट करती रहती हैं। करीना ने कहा कि मुझे अपनी हाइट से कोई परेशानी नहीं है और मैं अपनी लाइफ को खूब एन्जॉय करती हूं।
बौने साथियों के साथ कर चुकी हैं गंगनम स्टाइल
करीना डांस को लेकर भी काफी क्रेजी हैं। उनके पूल डांस के कारण ही लोगों ने उन्हें दुनिया की सबसे सेक्सी बौनी का खिताब दिया। वे अपने बौने साथियों के साथ भी पूल में गंगनम स्टाइल में डांस परफॉर्म कर चुकी हैं। उन्होंने कहा कि मुझे लोग काफी पसंद करते हैं। कई लोग शादी के लिए भी प्रपोज कर चुके हैं। वहीं, कई लोग मुझे अट्रैक्टिव कहते हैं। इस कारण से मैं खुद को फिट रखने के लिए हार्ड वर्क करती हूं, ताकि लोग मुझे ऐसे ही पसंद करते रहें।