ज़रा सोचो कि अगर बड़े-बड़े ब्रैंड्स कंडोम बनाने लगते और अपनी टैग लाइन इन कंडोम्स पर चिपका देते तो क्या होता. Kulzy.com के डिज़ाइनर रवि संगल ने ऐसा ही कारनामा किया है जो आप इन तस्वीरों में देख सकते हैं. मैं शर्त लगाता हूं कि आप इनकी क्रिएटिविटी देख कर हंस-हंस के गिर जाएंगे.
1. मिरिंडा
2. पेप्सोडेंट
3. लक्स कोज़ी
4. एमरॉन
5. कोका कोला
6. थम्स अप
7. Dr. Fixit
8. M-Seal
ऐसे ही कई दूसरे ब्रैंड्स भी हैं जिनकी टैग लाइन कंडोम्स के लिए फिट बैठती है. जैसे घड़ी डिटर्जेंट- पहले इस्तेमाल करें, फिर विश्वास करें. अगर आपके दिमाग में भी हैं ऐसी ही मज़ेदार टैग लाइन्स तो कमेंट कर के ज़रूर बताएं.
This article is curated from Kulzy.com
YOU MAY LIKE