बॉलीवुड का सुल्तान देखें फर्स्ट लुक
शुक्रवार के दिन एक तरफ ऐश्वर्या राय बच्चन ने पांच साल बाद बॉलीवुड में कमबैक किया तो दूसरी तरफ उनके पूर्व बॉयफ्रेंड सलमान खान ने अपने महत्वाकांक्षी फिल्म सुल्तान का फर्स्ट लुक जारी कर दिया है। हर रिलीज फिल्म के साथ दिल जीतने वाले सलमान खान ने अपनी सुल्तान इमेज को ट्विटर पर शेयर किया है।
सलमान खान अपने सुल्तान अवतार में उपर उठी मुछों,छोटे बालों के साथ एक देहाती और मर्दाना अंदाज में नजर आ रहे है और निश्चित ही सुल्तान का यह फर्स्ट लुक प्रशंसकों को संतुष्ट करने में कामयाब होगा। सलमान खान की फर्स्ट लुक तस्वीर पर रेसलिंग इस नोट अ स्पोर्ट , इट’स अबाउट फाइटिंग व्हट लाइज विद इन लिख कर साँझा किया गया है।
सुल्तान फिल्म में सलमान खान एक पहलवान के रूप में नजर आने वाले है और वह इस फिल्म में हरियाणा के अली अब्बास जफर पहलवान की भूमिका में है। सलमान की इस फिल्म का निर्देशक अली अब्बास जफर करेंगे और इसे आदित्य चोपड़ा की यशराज फिल्म्स के तहत निर्मित किया जायेगा।
सलमान खान सुल्तान फिल्म के लिए प्रशिक्षण लेना भी शुरू कर दिया है। वह अंतरराष्ट्रीय फाइटर लर्नेल स्टोवल्ल से अगले 2 महीने के लिए कुश्ती और मिश्रित मार्शल आर्ट की ट्रेनिंग ले रहे है। वह रोजाना 4 घंटे का कड़ा प्रशिक्षण ले रहे है।
सलमान की फिल्म सुल्तान के लिए अभी तक अभिनेत्री के नाम की घोषणा नही की गयी है लेकिन यह माना जा रहा है कि उनकी इस फिल्म की शूटिंग नवंबर में शुरू हो जाएँगी और फिल्म अगले साल ईद के मौके पर रिलीज होगी।
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment