संजय लीला भंसाली इन दिनों अपनी अपकमिंग फिल्म ‘बाजीराव मस्तानी’ को लेकर चर्चा में हैं। इसमें रणवीर सिंह और दीपिका पादुकोण लीड रोल्स में हैं। रणवीर का इस फिल्म में एक डायलॉग है, ‘बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है, अय्याशी नहीं।’ ये डायलॉग इन दिनों लोगों की जुबान पर चढ़ा हुआ है।
पिछले दिनों रणवीर के इस डायलॉग पर अमिताभ बच्चन ने डबस्मैश बनाया था। अब सनी लियोन ने भी एक डबस्मैश बनाया है। इसमें सनी, बाजीराव मस्तानी का डायलॉग, ‘बाजीराव ने मस्तानी से मोहब्बत की है अय्याशी नहीं’, कहते हुए नजर आ रही हैं।
संजय लीला भंसाली निर्देशित ‘बाजीराव मस्तानी’ 18 दिसंबर को रिलीज हो रही है। रणवीर ने इसमें बाजीराव, दीपिका ने मस्तानी और प्रियंका ने काशीबाई का किरदार निभाया है।