ये बाइक बिना पेट्रोल के चलती है!
पेट्रोल और डीजल के दाम बढ़ने से अगर आप भी परेशान रहते हैं तो आपके लिए पेश है पैडल से चलने वाली सूपर बाइक.
भारत में जुगाड़ से एक एक शख्स ने ऐसी बाइक का आविष्कार किया है जिसका ढांचा एक बाइक का और अंदर एक साइकिल है. या ऐसे कह सकते हैं कि इस शख्स ने साइकिल को बाइक का लिबास पहना दिया है.इस वीडियो को सोशल मीडिया पर जमकर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में आप देख सकते हैं कि कैसे पैंडल से इस बाइक को चलाकर ये शख्स शान से सड़कों पर घूम रहा है. इस बाइक में हेलमेट लगाने की भी टेंशन नहीं है और न ही इस बाइक को चलाने के लिए लाइसेंस की जरूरत है.
इसे देखकर कहा जा सकता है कि ऐसे अविष्कार सिर्फ भारत में ही हो सकते हैं. यहां इंसान अपनी सहुलियत के हिसाब से अविष्कार को जन्म देता है. अब तक इस वीडियो को लाखों लोग देख चुके हैं.अगर आप भी खरीदना चाहते हैं पैडल से चलने वाली बाइक तो बस आपको थोड़ा ही खर्चा करना पड़ेगा, लेकिन इस शख्स को भी ढूंढना पड़ेगा जिसने यह अविष्कार किया है क्योंकि यही सही तरीके से आपकी साइकिल को बाइक का रूप दे पाएगा.
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment