बड़ी विडंबना है कि जो चर्चा में आ जाए वही आप तक पंहुच पाता है. अब आप ही बताइए कि ‘उड़ता-पंजाब’ के विवादों के बीच कितनों को याद रहा कि 17-जून को एक फिल्म ‘भूरी’ भी रिलीज़ हो रही है. जसबीर भाटी द्वारा निर्देशित ‘भूरी’ की स्टोरी एक ऐसी महिला पर बेस्ड है, जिसपर पूरे गांव की नज़र होती है.