पाकिस्तान भी ख़ूबसूरत है, आप भी यही कहोगे इन खूबसूरत नजरो को देखकर !
भारत के पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी ने कभी कहा था कि हम अपने दोस्त तो बदल सकते हैं, मगर पड़ोसी चाह कर भी नहीं बदल सकते. और हम उनके द्वारा कही गई बात से पूरी तरह साम्य रखते हैं. साथ ही पूरी दुनिया का मीडिया भी पाकिस्तान के वही दृश्य दिखलाता है जिन्हें दिखला कर उन्हें टीआरपी मिलती हो, जिसे दिखला कर वे पूरी दुनिया से मोटा पैसा उगाह सकें. मगर पाकिस्तान में ही रहकर पाकिस्तान के ख़ूबसूरत नज़ारों को कैद करने वाले जीशान (Xeeshan )की नज़रों से पाकिस्तान दुनिया के सबसे ख़ूबसूरत और शंत देशों में से एक लगता है.
जीशान द्वारा उतारी गई ये सारी तस्वीरें तो आसमानी लगती हैं…
1. उचाली झील…


5. रोहतास किला, झेलम सिटी के नज़दीक…
7. नंगा पर्वत, दुनिया का 9वां सबसे ऊंचा पहाड़…
9. लौहौर के नज़दीक शेखपुरा सिटी में हिरण मीनार…
12. लेडी फिंगर पीक, हुंजा घाटी…
15. हुंजा घाटी, गिलगिट..
19. कटपाना रेगिस्तान की एक रात…
कल्पना कीजिए कि गर ये ख़ूबसूरत नज़ारे बिना किसी विवाद के हमारे देश का हिस्सा होते तो क्या होता? और ये सारे नज़ारे वास्तविक हैं. अधिक जानकारी और लुत्फ़ के लिए आपXeeshan को फेसबुक पर फॉलो कर सकते हैं.
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment