कब तक खिड़की से बारिश देखते रहोगे, मॉनसून का असली मज़ा लेना है, तो केरल के ख़ूबसूरत Falls देखने जाओ
भारत अपने आप में कितना सुन्दर देश है इसको जानने के आपको बारिश के मौसम में कहि घूमने जाना होगा | बारिश में प्रकृति की सुन्दरता अपने चरम पर होती है , सब और आँखों को शीतलता देने वाला हरा रंग इस प्रकार फैला रहता है जैसे वह ख़ुशी से नांच रहा हो |भारत को प्रकृति से भरपूर कई ईश्वरीय उपहार मिले हैं| पहाड़, नदियां, हरे-भरे खेत या फ़िर समंदर के किनारे, भारत में खूबसूरत जगहों की कमी नहीं है| सब और इतनी सुन्दरता के होने पर भी आपको सबसे पहले केवल Waterfalls देखने जाना चाहिए |दक्षिण भारत में आपको कई ऐसे सुंदर Waterfalls देखने को मिलेंगे जो आपको बहुत ही आनंदित कर देंगे और सबसे सुन्दर बात तो यह की केरल में एक नही बहुत से waterfalls है जो आपका स्वागत करने को तैयार है तो आईये ऐसे ही केरल के इन वॉटरफ़ॉल्स के बारे में जानिए जो इंतजार में है आपके ..,….
1. Meenvallam Waterfalls, Palakkad~
Meenvallam Waterfalls, करिम्बा शहर के पास है और एक बेहतरीन पिकनिक स्पॉट है| बेहद सुंदर प्राकृतिक नज़ारों से घिरे इस जगह के बारे में कम ही लोग जानते हैं|
2. Kanthanpara Waterfalls, Kalpetta~
Kalpetta का ये Waterfalls, दो चाय के बगीचों के बीच में है. ज़िंदगी में सुकून के कुछ पल बिताने के लिए यहां आया जा सकता है|
3. Cheeyappara Waterfalls, Munnar~
कोच्ची-मदुरई हाईवे पर मौजूद इस झरने की ख़ूबसूरती को देख आप कुछ देर यहां ज़रूर रुकना चाहेंगे|
4. Nyayamkadu Waterfalls, Munnar~
अगर आपको Fishing पसंद है, तो राजामलाई के रास्ते में पड़ने वाला ये Waterfall आपके लिए एकदम मुफ़ीद जगह है|
5. Perunthenaruvi Waterfalls, Pathanamthitta~
ये Waterfalls Pathanamthitta अपने आसपास के इलाकों में अपने शांत वातावरण के लिए काफ़ी मशहूर हैं. ये पांबा नदी से बनने वाले सबसे ख़तरनाक झरनों में से एक हैं|
6. Athirapilly Falls, Thrissur~
ये केरल का सबसे बड़ा Waterfall है| फ़िल्म ‘बाहुबली’ और ‘रावण’ के कुछ सीन यहां फ़िल्माए गए थे|
7. Meenmutty Falls~
ये झरना घने जंगलों के अंदर है और बारिश के समय यहां ट्रेकिंग करना रोमांच और खतरे से खाली नही है|
8. Pallavuri Falls, Kollam~
Pallavuri Falls, देश के सबसे ऊंचे Waterfalls में से एक है. इसकी ऊंचाई 91 मीटर है|
9. Soochipara Falls, Wayand~
केरल के जानेमाने Waterfalls में शुमार Soochipara वाटरफ़ॉल यहां आप Rock Climbing के अपने शौक को पूरा कर सकते हैं|
10. Thusargiri Falls, Kozhikode~
केरल में पहाड़ों से गिरता ये झरना न सिर्फ़ देखने में मनमोहक है, बल्कि ये जगह Rock Climbing और Trekking के लिए भी मशहूर है|
11. Arruvikuzhi Waterfalls, Kottayam~
Kottayam का ये Waterfall भी Trekking के शौकीन लोगों के लिए परफ़ेक्ट डेस्टिनेशन है|
12. Thomankutthu Waterfalls, Thodupuzha~
ये 7 Step Waterfall, Thomankutthu के सुंदर जंगलों में मौजूद है| एडवेंचर टूरिज़्म को पसंद करने वाले लोगों के लिए है ये शानदार जगह है|