700 एकड़ जमीन, लग्जरी गाड़ियां, रेप केस- ऐसी है इस बाबा की जन्म कुण्डली .. पढ़िये खास रिपोर्ट

डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह के खिलाफ दायर यौन शोषण के केस में 25 अगस्त को आने वाले कोर्ट के फैसले से पहले प्रशासन और पुलिस ने कमर कस ली है.

गौरतलब है कि गुरमीत राम रहीम ने हाल ही में अपना 50वां बर्थडे सेलिब्रेट किया था. इस बर्थडे पर उन्होंने हर बार की तरह बिल्कुल अलग अंदाज में 51 क्विंटल वजनी केक काटा था.

गुरमीत राम रहीम सिंह अपने माता-पिता की इकलौती संतान हैं. इनका जन्म 15 अगस्त, 1967 को राजस्थान के श्रीगंगानगर जिले के गुरुसर मोदिया में जाट सिख परिवार में हुआ था.

राम रहीम के पिता का नाम मघर सिंह और मां का नाम नसीब कौर है. उनकी तीन बेटियां और एक बेटा है. इनमें से एक बेटी को राम रहीम ने गोद लिया है. सन् 1990 में उन्होंने एक सत्संग के दौरान संन्यास लिया था.

राम रहीम को 7 साल की उम्र में ही 31 मार्च, 1974 को तत्कालीन डेरा प्रमुख शाह सतनाम सिंह जी ने नाम दिया था. 23 सितंबर, 1990 को शाह सतनाम सिंह ने देशभर से अनुयायियों का सत्संग बुलाया और गुरमीत राम रहीम सिंह को अपना वारिस डिक्लेयर कर दिया.

बाबा राम रहीम के पास हरियाणा के सिरसा में करीब 700 एकड़ की एग्रीकल्चर लैंड है. बाबा डेरा सच्चा सौदा नाम के धार्मिक संगठन के प्रमुख हैं.डेरा सच्चा सौदा का सर न सिर्फ पंजाब और हरियाणा बल्कि विदेशों में भी फैला हुआ है. इनका आश्रम कई चैरिटी प्रोग्राम भी चलाता है.

बाबा राम रहीम के पास ढेरों लग्जरी कार्स हैं, कुछ मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक, राम रहीम कारों को खुद डिज़ाइन करते हैं.यही नहीं, बाबा राम रहीम एक्सीडेंट में कबाड़ हुई कार्स से अपनी गाड़ियां मॉडिफाई करते हैं.

बाबा गुरमीत राम रहीम लग्जरी गाडियों के काफिले में चलते हैं. काले शीशे और काले रंग की एक जैसी गाड़ियों का एक काफिला बाबा के साथ चलता है. वे जब भी कहीं रुकते हैं तो उनकी गाड़ियों को टैंट से ढंक दिया जाता है.

बाबा खुद ऑननस्पाट डिसाइड करते हैं कि वे कौन सी गाड़ी में बैठेंगे. उनके बैठने के बाद ही टैंट को हटाया जाता है. ऐसा उनकी सुरक्षा के कारण किया जाता है.

इसके अलावा बाबा गुरमीत राम रहीम दावा कर चुके हैं कि उन्होंने विराट को गुरुमंत्र दिया, जिसके बाद उनका बल्ला चल निकला.विराट ही नहीं गुरमीत राम रहीम ने यह भी दावा किया था कि शिखर धवन, आशीष नेहरा, जहीर खान, यूसुफ पठान ने भी उन्हीं से टिप्स लिये है.