नई दिल्ली (21 जून): एनसीआर कॉरपोरेशन ने ऐसे मॉडर्न बैंकिंग फीचर्स से लैस नई एटीएम मशीनें बनाईं हैं जो आप का खाता भी खोलेगी और साथ में डेबिट कार्ड भी जारी करेगी ।
अब आप को बैंक में खाता खुलवाने , चेक जमा कराने और डेबिट कार्ड लेने के लिए बैंक जाने की कोई जरूरत नहीं होगी क्यों की ये सारे काम अब एटीएम मशीन करेगी । साथ हीआप के सवालों का जवाब देने के लिए एटीएम मशीन आप से बात भी करेगी ।
कम्पनी ने कहा है की इस साल के अंत तक मॉडर्न बैंकिंग फीचर्स से लैस नई एटीएम मशीनों इंस्टाल किया जा सकता है।
YOU MAY LIKE