गर्ल्स हॉस्टल में होते है कैसे कैसे काम जानकर ,आप नही भेजेंगे अपनी बहन बेटी को कभी गर्ल्स हॉस्टल

दुनिया मैं गर्ल्‍स हॉस्‍टल, एक ऐसी जगह जहां आजादी, मस्‍ती का फुल मज़ा होता है. यही नहीं अक्‍सर बहुत लोगों के बीच ये बातें भी होती हैं कि आखिर कैसा होता होगा गर्ल्‍स हॉस्‍टल तो आज हम आपको कुछ मज़ेदार और रोचक जानकारियां देते है जो गर्ल्स हॉस्टल में होती है और सभी लडकिया ये सब करती है |

1. सेल्‍फी टाइम:

अपनी सेल्‍फी लेना हॉस्‍टल में लड़कियों का सबसे अच्‍छा टाइम-पास है. लडकिया कभी सिंगल तो कभी ग्रुप बनाकर सेल्‍फी लेने का प्रोग्राम यहां आए दिन चलता ही रहता है.

2. रिश्‍तों की फिलॉसफी:

हॉस्टल मैं घर से दूर रहने आई लड़कियों के लिए सबसे बड़ा इमोशनल और touch सपोर्ट होती है रूममेट. बस फिर क्‍या कभी कोई प्‍यार परवान चढ़े या फिर किसी का ब्रेकप हो जाने पर ज्ञान देने से कोई नहीं चूकता है.

3.बिना मतलब की घंटो की गप्पें

ये न सिर्फ गर्ल्स हॉस्टल बल्कि पूरी नारी जाती की आदत होती है कि कुछ नही होगा तो थोड़ी बहुत यहाँ वहां की बेमतलब की बातें करने बैठ जाती है …हाँ वो बात अलग है कि वो थोड़ी देर 5 6 घंटे में होती हो

4. एक्‍सरसाइज सेशन:

हॉस्टल मैं हर रोज लड़कियां एक-दूसरे को देखकर मोटे-पतले होने के डिसकशन करती हैं. इस पर अगर किसी ने बोल दिया कि एक्‍सरसाइज करना जरूरी है तो फिर पूरा हॉस्‍टल योग गुरू बन जाता है. और सबसे दिलचस्‍प बात ये कि फिगर बनाने की सारी खुमारी एक हफ्ते बाद बस बातों में सीमित रह जाती है.

 

5. मेस के खाने से परहेज:

रोज जो बात नेशनल इश्‍यू की तरह गर्ल्स हॉस्‍टल में गहन चर्चा का विषय होती है, वो है खाना. कभी दाल में पानी कम तो कभी सब्‍जी का उबला होना हर किसी को अखरता है.

6.पसंदीदा खाना मैगी

मैगी का बैन होना गर्ल्स होस्टल वाली लडकियों के लिए अंग्रेजो के काल की गुलामी के जैसा ही है ..

7. फोन पर बातें:

पूरे गर्ल्स हास्‍टल में फोन पर बातें करते हुए लड़कियां हर कोने में दिखाई देती हैं. बात भी कोई दो-चार मिनट की नहीं होती रात से लेकर सुबह तक होती है.

8.फेसबुक पर लडको का पीछा करना

सिर्फ लड़को में ही नही बल्कि लडकियो में भी सेम लक्षण पाए जाते है….हाँ वो बात अलग है कि हमे वो पता नही चलता :

9.हद से भी ज्यादा बुरी बाथरूम सिंगर

इन्हें संगीत का सा तक नही आता है पर बाथरूम में जाते ही इनके अन्दर सुरईया की आत्मा प्रविष्ट हो जाती है…..और इनका लाउडस्पीकर शुरू होजाता है….हाँ वो बात अलग है कि सुरईया जी अगर इनका गाना सुन लेती तो वो एक बार फिर से मर जाती :

10. ऑनलाइन शॉपिंग:

शॉपिंग करने का क्रेज लड़कियों में इस कदर होती है, जिसका अंदाजा लगाना मुश्किल है. किसी एक ने सेल के बारे में बस बताया नहीं कि सुना है जूतों या कपड़ो पर सेल है फिर क्‍या जितने लैपटॉप मौजूद होंगे सब पर एक ही साइट खुल जाएगी और बुकिंग शुरू.