एक समय था जब लोग अपने प्यार का इज़हार करने के लिए लेटर्स का सहारा लेते थे. वो लेटर्स को लिखने में काफी क्रिएटिविटी लगती थी ताकि अपनी भावनाओं को अच्छे से व्यक्त कर सकें. गर्लफ्रेंड हो या दोस्त या फिर घरवाले, सभी को लेटर भेजे जाते थे और जवाब में लेटर की उम्मीद भी करते थे. पर आज दौड़ती-भागती ज़िंदगी में लोगों के पास समय की बहुत कमी हो गई है. गर्लफ्रेंड से या फिर दोस्तों से बात करने के लिए लोग मैसेज, ईमेल या फिर कॉल का सहारा लेते हैं.
इसी प्यार की पुरानी परंपरा को बचाने के लिए जर्मनी के आर्टिस्ट HA Schult ने एक अनोखी पहल की है. उन्होंने जर्मनी के ही एक पोस्ट ऑफिस को लेटर्स से ढक कर ‘लव लेटर बिल्डिंग’ बना डाली. इस बिल्डिंग में लाखों लव लेटर्स का इस्तेमाल किया गया है. HA Schult ने जर्मनी के नागरिकों से रिक्वेस्ट की कि वो अपना मैसेज, लेटर में लिख कर दें. आइए जानते हैं कि कैसे HA Schult ने विलुप्त होते इस आर्ट को बचाने के लिए लोगों से ज़ोरदार अपील की.