खुशी में झूमते जानवर, देखिए मजेदार तस्वीरें…
2015 के कॉमेडी वाइल्डलाइफ अवॉर्ड कॉम्पिटिशन के विनर्स के नाम हाल ही में जारी किए गए हैं। टॉप प्राइज जूलियन राड को इस फोटो के लिए दिया गया है। राड को अफ्रीका में एक हफ्ते की फोटोग्राफिक सफारी और निकॉन डी750 कैमरा बतौर इनाम दिया गया है..
सेकंड ‘सिल्वर’ प्राइज का अवॉर्ड विलियम रिचर्डसन को उनकी ‘यू हैवन्ट सीन मी’ पिक्चर के लिए दिया गया। रिचर्डसन को निकॉन 1एडब्ल्यू1 कैमरा किट से सम्मानित किया गया है।
‘ब्रॉन्ज’ प्राइज और एक निकॉन कूलपिक्च पी900 कैमरा ओली ड्रीक को उनकी ‘नियरली गॉट इट’ पिक्चर के लिए दिया गया…! है न कमाल की कलाकारी?
ग्राहम मैकजॉर्ज ने उल्लुओं को पेड़ में इस तरह दिखाया…
अच्छे साथी— इसे टॉनी डिल्गर ने कैमरे में उतारा
फोटोग्राफर जूली हंट का सब्जेक्ट जरूर कोई जोक होना चाहिए था….
‘ओहह, मैंने अपनी कार की चाबियां कहां रख दी?’
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment