बातो ही बातो में लड़की पटाने के आसन टिप्स ,जिससे लड़की हो जाएगी आपकी दीवानी

आजकल की लड़कियां ऐसे ही किसी लड़के के साथ नही जाती और यही आजकल के दिवानो की सांसे बड़ी दिक्कत है आईये कुछ असं उपाय बताते है अगर अपने ये अपनाये तो समझो लड़की आपकी हुयी ……..

1.विश्वसनीय बनें
अगर लड़की का नंबर लेना चाहते है तो पहले उसको इस बात का एहसास करवाएं कि आप उसका नंबर अपने बाकी के दोस्तों में तो नहीं बांटेंगे। कोई भी लड़की अपना नंबर तभी देती है, जब उसे सामने वाले पर विश्वास होता है।

2. उसके संपंर्क में रहें
लड़की से संपंर्क में रहने की बात करें और उसका मुड देखकर कहें कि मैं आपको कभी-कभार फोन कर सकता हूं। इसके अलावा उससे कोई बात न कहें।

3. उतावलापन न दिखाएं
लड़की से बातचीत करने के लिए उतावलापन कभी भी न दिखाएं, क्योंकि लड़कियां ऐसे लड़को पसंद नहीं करती जो उनके आगे-पीछे घूमते रहे।

4. झूठ न बोलें
कभी भी लड़की से कोई झूठ बोलकर फोन नंबर मांगने की कोशिश न करें क्योंकि लड़की झूठ जल्दी पकड़ लेती है।

5. दोस्‍तों की मदद न लें
कुछ लड़के अपने दोस्तों को कहलवा कर लड़की का नंबर मांगने की कोशिश करते है। ऐसी कोशिश बिल्कुल न करें बल्कि खुद लड़की से उसका फोन नंबर मांगने की कोशिश करें।

6. लड़की को थोड़ा समय दें
किसी लड़की से प्यार करने के लिए सिर्फ उसका नंबर ही नहीं बल्कि उसको समझने की जरूरत भी होती है। उसे समय दें ताकि वह आपका अच्छे से समझ सकें।