बांस से तैयार ट्री हाउस तो आपने बहुत बार देखे होंगे पर हाल ही में ब्रुकलीन के एक डिजाइनर ने न्यू इको हाउस डिजाइन किया है । इस हाउस को डिजाइन करते समय इस बात का पूरा ध्यान रखा गया है कि जिस पेड़ के साथ इसको सहारा दिया जाएगा उस पेड़ को कोई नुक्सान न पहुंचे और पेड़ को बढ़ने में भी कोई रूकावट नहीं आएगी।