सोशल मीडिया के इस दौर में सेल्फ़ी और एक अच्छी प्रोफ़ाइल पिक लोगों के लिए बेहद मायने रखती है. जी हां, आज अधिकतर व्यक्ति अपनी सबसे सुंदर तस्वीर को ही प्रोफ़ाइल पिक्चर का हिस्सा बनाते हैं. भले ही वो व्यक्ति दिखने में उस तस्वीर से बेहद अलग ही क्यों न हो. आज इंटनेट के माध्यम से लोग डेटिंग साइट का इस्तेमाल कर खुद के लिए प्रेमी या प्रेमिका का चुनाव करते हैं, जो विकास की भी पहचान है. डेटिंग साइट पर जिन लोगों ने अकाउंट बना रखे हैं, उनके लिए सबसे ज़रूरी चीज़ तो यही है कि उनकी प्रोफ़ाइल पिक ऐसी हो जिसे देख कर लकड़ा या लड़की बस लट्टू हो जाए. नीचे दी गई लिस्ट में 32 लोग शामिल हैं जिन्होंनें अपनी सबसे शानदार प्रोफ़ाइल पिक के लिए कुछ अजीबो-गरीब तस्वीरें खिंचवाई हैं.
1. इस तस्वीर से पता चलता है कि इन्हें कैन वाली ड्रिंक पीने नहीं आती.
2. इनकी इस कलाकारी के लाखों दीवाने हैं.
3. दुनिया की सारी ठंड इन्हें ही लग रही है.
4. आंटी का पोज़ तो तलवार से भी कातिलाना है.
5. केला भी सोच रहा होगा कहां फस गया!
6. सही में दोनों ही नमूने हैं.

7. इन्हें कोई फ्रेंड रिक्वेस्ट नहीं भेजने वाला.
8. ये लड़का ही है, बस कुछ अलग करने के चक्कर में ऐसी तस्वीर खिंचवा बैठा.
9. अब कोई इनके गुलाबी जूते देखे या फ़िर माइक्रोवेव!
10. ये बंदे का लुक सही में कातिलाना है, बोले तो डॉन वाला.
11. ऐसी तस्वीर खिंचवा कर पता नहीं ये क्या साबित करना चाहती हैं.
12. प्यार में हारने वालों का यही हाल होता है.

13. मुझे समझ नहीं आ रहा, इन्हें कूड़ेदान में तस्वीर खिंचवाने की सलाह किसने दे दी.
14. ऐसे लोग भले ही अपने कपड़े उतार लें, लोग फ़िर भी उन्हें नहीं देखते.
15. इनका पोज़ और जगह दोनों ही हटके हैं.
16. इनसे सुंदर तो ये प्राकृतिक दृश्य है.

17. इन मोहतरमा को कोई बता दो कि जहां ये लेटी हैं वो सड़क है, ‘बीच’ का किनारा नहीं.
18. लोग कुत्ते-बिल्ली पालते हैं, इन्होंने मछली ही पाल ली.
19. इन दोनों को ही फ़ैशन के बारे में बहुत कुछ जानने की ज़रूरत है.
20. इतना एंग्री लुक क्यों दे रहा है भाई!
21. माता जी, इस उम्र में टिंडर अकाउंट बनाने कि सलाह किसने दे दी.
22. इस तरह के नमूने आपको आसानी से देखने को मिल जाएंगे.
23. ये दोनों ही कामों में एक्सपर्ट है.
24. ये सेक्सी पोज़ नहीं, महा-बकवास पोज़ लग रहा है.
25. इन जनाब ने अपने सिर पर मरी हुई लोमड़ी का शव रखा है.
26. इस पोज़ में आप बिलकुल भी हॉट नहीं लग रही.
27. क्या सबित करना चाहते हो यार…
28. सलमान से प्रभावित होकर ही इसने बिना शर्ट के तस्वीर खिंचवाई है.
29. इस बंदे की शक्ल चमगादड़ जैसी लग रही है न!
30. इन्हें किसने कह दिया कि आप जल परी जैसा दिखती हैं?
31. इस निराले बंदे के बारे में क्या ख्याल है.
32. जब कोई और नहीं मिला तो भेड़ के साथ ही तस्वीर खिंचवा के खुश हो गए.

Source: smash
2 Comments