इन 10 लोगों के नाम पढ़ने के बाद आप हंस हंस के पागल हो जाओगे
ज़रा सोचिए उन लोगों को अपने भद्दा नामों के चलते रोज़ कितना कुछ सहना पढ़ता होगा, जिनके माँ बाप उनका नाम सोचने पर ज़रा सी भी नहीं छोटे है , या मजबूर होते हैं वो अपने पुश्तों से चले आ रहे ‘सर नेम’ पर. ये वही लोग होते हैं जो सिर्फ़ अपने नाम के चलते ही किसी भी मज़ाक का हिस्सा बन जाते हैं. यहां तक इन्हें दस लोगों के बीच अपना नाम बताने में भी शर्म आती है.
1. लगता है, डॉक्टरों के बीच BOOB नाम बड़ा फ़ेमस है.
2. लगता है इनहे मारने की बहुत आदत है
3 यहाँ कौन नहीं जाना चाहेगा (BUMB)
5. भाई ये कैसा इन्वेस्टमेंट है
6. ये आज भी अपने पापा से पूछते होंगे कि आखिर मेरा ये नाम क्यों रखा है