इसमें कोई शक नहीं कि अक्षय कुमार भारत के जैकी चैन हैं। बॉलिवुड के खिलाड़ी नंबर वन और मार्शल आर्ट एक्सपर्ट अक्षय कुमार का आज जन्मदिन है। आज अक्षय 49 साल के हो गए हैं।
आइए देखें, अक्षय की कुछ ऐसी तस्वीरें जो फिल्मों और ग्लैमर से हटकर तथा बेहद खास हैं।
अक्षय की कुकिंग के बारे में तो आप जानते ही होंगे, क्योंकि बॉलिवुड में एंट्री से पहले वह थाईलैंड में शेफ का काम करते थे। यह ठंढई बनाते हुए अक्षय के होली की तस्वीर है।
(pic courtesy: Instagram)
YOU MAY LIKE