बेटे मिकाइल की खूबसूरत फोटो शेयर की : आयशा

बॉलीवुड एक्ट्रेस आयशा टाकिया ने हाल ही में अपने दो वर्ष के बेटे मिकाइल के साथ बहुत खूबसूरत फोटोयें शेयर की हैं। फोटो में आयशा अपने बेटे को गोद में बिठाकर प्यार करते हुए नजर आ रही हैं। इन तस्वीरों के साथ साथ उन पर लिखा कैप्शन मां-बेटे को प्यार को जाहिर करने में बेहतर कार्य कर रहा है।



आयशा ने कई वर्षों से फिल्मी दुनिया से दूरी बनाई हुई है। आयशा ने 2009 में फरहान आजमी से शादी की थी और उसी वर्ष वह सलमान खान की फिल्म वॉन्टेड में दिखी थीं।