जीवन में मुकाम हांसिल करने के बाद एक बेटी वापस उसी जगह लौटती है जहां उसका बचपन बीता और उसकी मां ने दिन-रात मेहनत करके उसे पाला। मां के चरणों में बैठकर कृतज्ञ महसूस कर रही इस बेटी की तस्वीर सोशल मीडिया पर वायरल हो गई है।
देखिए, थाईलैंड का ब्यूटी कॉन्टेस्ट जीतने के बाद इस लड़की ने थाईलैंड के अपने होमटाउन आकर उस महिला को किस तरीके से शुक्रिया किया जिसने उसे बड़ा किया।
शानदार क्राउन पहने, सिल्क फीते और हील्स के साथ 17 साल की खेनिता मिंट फासेंग ने पिछले महीने मिस अनसेंसर्ड न्यूज थाइलैंड 2015 का खिताब मिला था।
फासेंग मैले कूड़ेदान के पास खड़ी अपनी मां के सामने घुटनों के बल बैठ गईं और उन्हें जीवन में किए हर काम के लिए शुक्रिया कहा।
यह करुणामयी पल कई लोगों के दिलों को छू गई। फासेंग की मां ने कूड़ा बीनकर हुई कमाई से उनकी परवरिश की थी।एशिया के कई देशों में घुटनों के बल बैठना किसी को सम्मान देना समझा जाता है, परिस्थिति कोई भी हो।
source : ibn7
source : ibn7
YOU MAY LIKE