कुंभकरण का शहर…यहां लोग महीनों सोते हैं..बिना खाए..पिए

क्या कोई ऐसा शहर भी हो सकता है, जहां के लोग महीनों तक सोते हों। बिना कुछ खाए, बिना कुछ पिए। यकीन मानिए जब ऐसे रहस्यमयी शहर के बारे में सुना, तो हमें भी यकीन नहीं हुआ, लेकिन सच को झुठलाया नहीं जा सकता।

इस अजीबोगरीब शहर में कोई चलते चलते सो जाता है, कोई काम करते करते सो जाता है, तो कोई स्कूल में ही सोए रहता है, बच्चे से लेकर बुजुर्ग तक, बुजुर्ग से लेकर नौजवान तक हर कोई कुंभकर्ण के उस नींद नगर में नींद का ही शिकार है।

देखिये न्यूज़24 की रिपोर्ट…

source & copyright © : B.A.G. Convergence Pvt. Ltd