दुनिया के सबसे खतरनाक 8 रेल रोड, जो देते है बेहतरीन इंजीनियरिंग की मिसाल
आप ने रेल में सफर तो जरुर किया होगा और सफर करते समय रेल को देख कर कही तरह की बाते आप के दिमाग में आई होगी ।
जब दुनिया में रेल क्रांति आई थी तो किसी ने नहीं सोचा होगा की ये 19वीं सदी की रेल क्रांति इस दुनिया का चेहरा हि बदल देगी । वक्त के साथ साथ रेल का नेटवर्क बड़ता गया और दुनिया भर में एक से बड कर एक रेल रूट ( ट्रेक ) बनाये गए जो आज भी हम सब के लिए मिसाल है ।
आज हम आप को दुनिया के 8 सबसे खतरनाक रेल रूट के बारे में बताने वाले है, जिन्हें देख कर आप दांतों तले अंगुली दबा लेंगे । आइये जानते है दुनिया के सबसे खतरनाक 8 रेल रूट के बारे में…
1. ट्रेन ए लास नुबेस रेलरोड , अर्जेंटीना
27 सालों की कड़ी मेहनत के बाद 1948 में ये रेल रूट बन कर तेयार हुआ था जो उत्तर पश्चिमी अर्जेंटीना से होता हुआ चिली की सीमा तक जाता है ।
यह रेल रूट एंडीज पर्वतमाला से गुजरता है जिसकी ऊचाई करीबन 4,220 मीटर है इस रूट पर 29 पुल, 21 सुरंगें और 13 इनलैंड ब्रिज हैं, यह रूट जिगजैग आकर का है । इस रेल रूट को ट्रेन ऑफ क्लाउड्स के नाम से भी जाना जाता है ।
2. जॉर्जटाउन लूप रेलरूट , अमेरिका
640 फूट की खड़ी चढ़ाई पर बना 7.2 किलोमीटर लम्बा ये रेल रूट 1877 में जॉर्जटाउन लूप रेलरोड, अमेरिका में बन कर तेयार हो गया था। यह रूट बहुत हि खतरनाक है जिसे देखने मात्र से हि डर लगता है ।
3. व्हाइट पास, अलास्का रेलरोड , अमेरिका
अमेरिका के व्हाइट पास, अलास्का में बना ये रेल रूट करीबन 176 किलोमीटर लम्बा है जो इतना खतरनाक है की लोग यहाँ से गुजरते समय अपनी आँखे बंद कर लेते है । 1982 में एक हादसा होने के बाद इसे बंद कर दिया गया था जिसे 1988 में वापस खोल दिया गया । यह रेल रूट 1900 में बन कर तेयार हो गया था, इस रूट के एक तरह गहरी खाई है तो दूसरी तरफ भारी चट्टाने है ।
4. कुरैंडा सीनिक रेलरूट , ऑस्ट्रेलिया
ऑस्ट्रेलिया का कुरैंडा सीनिक रेलरोड जो विश्व धरोहर बैरन नेशनल पार्क और मैकएलिस्टर रेंज को जोड़ता हुआ घने उष्णकटिबंधीय वर्षावन से होकर गुजरता है । कुरैंडा सीनिक रेलरोड लगभग 34 किलोमीटर लम्बा है तो सन 1882 से 1891 के बीच बनाया गया था जो कई झरने, तीखे मोड़ और गहरी खाइयो से गुजरता हुआ जाता है ।
5. डेविल्स नोज रेलरोड , इक्वाडोर
इक्वाडोर का डेविल्स नोज रेलरोड करीबन 12 किलोमीटर लंबा है जो अलाउसी और सिबाम्बे को जोड़ता हुआ एंडीज पर्वतमाला से गुजरता है । डेविल्स नोज रेलरोड सन 1902 में समुद्र तल से 9,000 फुट की ऊचाई पर बनाया गया था । यह रेलरोड इतना खतरनाक है की आप की सांसें फुला सकता है ।
6. लिंटन एंड लिनमाउथ क्लिफ रेलरोड , यूके
यूके का लिंटन एंड लिनमाउथ क्लिफ रेल रूट ऐसी जगह पर बनाया गया है जहा पर आम आदमी का पैदल चलना भी संभव नहीं है । इस रेलरोड को “इंजीनियरिंग का मार्बल” भी कहा जाता है । यह रेल रूट लिंटन और लिनमाउथ को जोड़ता है जो करीबन 862 फुट की उचाई पर बनाया गया है ।
7. कम्ब्रेस एंड टोलटेक सीनिक रेलरूट , न्यू मेक्सिको
अमेरिका के न्यू मेक्सिको की कम्ब्रेस एंड टोलटेक सीनिक रेलरूट रॉकी पर्वतमाला से गुजरता है जो सन 1880में बनाया गया था । कम्ब्रेस एंड टोलटेक सीनिक रेलरूट अमेरिका की सबसे ऊंची रेलवे लाइन कही जाती है ।
8. चेन्नई-रामेश्वरम रेलरोड , भारत
अगर आप ने चेन्नई एक्सप्रेस फिल्म देखी है तो आप समझ गए होंगे की हम किस रेल रूट की बात कर रहे है, जी हा हम समुद्र पर बना हुआ वो रेल रोड जो चेन्नई को रामेश्वरम से जोड़ता है । इस रूट पर सफर करने का आनन्द हि कुछ अलग है, इस रूट को सन 1914 में बनाया गया था जो करीबन 2.06 लम्बा है जिसमे 145 खम्भे लगाये गए है