बड़ा खुलासा, बाबा ने फैसले के बाद दंगे कराने के लिए रखा था “ये” कोडवर्ड, जो उस दिन मचा सकता था और बड़ी तबाही

राम रहीम को जबसे दोषी करार दिया गया है तभी से उनके समर्थकों ने पूरे देश में आतंक मचा रखा है, अभी तक 32 लोगों के मरने की खबर है ओर कई हजार लोग घायल हो चुके हैं. आपको बता दें सोमवार यानी 28 अगस्त को राम रहीम को सज़ा सुनाई जायेगी. अब यह बात साफ़ है कि सजा आने के बाद भी राम रहीम के समर्थक हंगामा करेंगे.

क्या है “पौधा बीजो”

आपको बता दें बाबा के समर्थकों को देखकर पहले से ही सरकार को अंदाज़ा था कि बाबा के समर्थक कभी भी हंगामा कर सकते हैं ऐसे में सरकार ने अपनी पूरी तैयारी की थी लेकिन कुछ काम नहीं आई. ख़ास बात बता दें कि इंटेलिजेंस ने पहले ही कहा था के डेरा समर्थक पौधा बीजो कोड वर्ड का इस्तेमाल कर सकते हैं. इस कोड वर्ड का मतलब है कि एक साथ लाखों समर्थक खुद को खत्म कर लेते ओर चारों ओर तबाही मच जाती. अगर उस दिन यह कोड वर्ड चल जाता तो लाखों लाशें बिछ जाती और चारों तरफ खून-खराबा होता.

बाबा की संपत्ति हुई जब्त !

गुड़गांव प्रशासन ने डेरा सच्चा सौदा प्रमुख गुरमीत राम रहीम सिंह की कुल संपत्ति की सरकार ने जानकारी जुटा ली है. इस कदम को उठाने से पहले हाई कोर्ट ने यह कहा था कि डेरा की सारी जायदाद जब्त करके नुक्सान की भरपाई की जाए.