खाना खाना किसे पसंद नही है जब भी स्वादिष्ट खाने की बात आती है तो वैसे ही मुंह पानी से भर जाता । हमारे आस पास भी बहुत से ऐसे लोग होते है जो खाने के बहुत शौकीन होते है और शायद आप खुद भी बहुत शौकीन हो लेकिन क्या आपको पता है की आप जो भी खाते है उनसे बहुत से रोचक कार्य भी हो सकते है या फिर रहे है आईये जानते है इसके बारे में …..
शाकाहार खाने के फायदे –
अगर 2050 तक शाकाहार को अपना लिया जाए तो हर साल करीब 70 लाख लोगों को मरने से रोका जा सकता है।

आलू –
आलू में मौजूद जल की मात्रा और केमिस्ट्री संरचना के कारण यह वाई-फाई सिगनल्स को कैच कर सकता है।
चॉकलेट के बारे में भी जानों –
100 ग्राम चॉकलेट बार को बनाने में करीब 1,700 लीटर पानी लगता हैं।
पनीर की डिमांड भी कम नहीं –
दुनिया में खाने के जिन आइटम्स की चोरी होती है, उनमें चीज यानी कि पनीर सबसे ज्यादा चोरी होता है क्योंकि हर साल करीब 4 फीसदी चीज का पता नहीं चलता है।
कितना सेब खाया है आपने अभी तक –
दुनिया में सेब की ज्ञात प्रजातियों की संख्या इतनी ज्यादा है कि आप अगर हर दिन उनमें से एक प्रजाति का सेब खाएं तो सभी का स्वाद चखने में 20 साल से ज्यादा लग जाएंगे।
डायमंड भी बनाना है –
पीनट बटर में उच्च मात्रा में कार्बन के अंश पाए जाते हैं, जिसकी वजह से वैज्ञानिकों को इसको डायमंड में बदलने में सफलता मिली है।
नारियल पानी है फायदेमंद –
बहुत इमर्जेंसी की स्थिति में नारियल पानी को रक्त प्लाज्मा के विकल्प के तौर पर इस्तेमाल किया जा सकता है।
दवाई भी बना लीजिए –
1800 ईस्वी में केचअप को संपीडित करके पिल में बदला गया था और डायरिया के इलाज के लिए दवा के तौर पर बेचा गया था।
मूंगफली खालो या बम बना लो –
पहला डायनामाइट मूंगफली से बना था क्योंकि मूंगफली के तेल को नाइट्रोग्लिसरिन तैयार करने के लिए इस्तेमाल किया गया था। नाइट्रोग्लिसरिन डायनामाइट का मुख्य घटक होता है।