मार्केट में आ गया 50 रुपये का नया नोट, आपने देखा क्या
नोटबंदी के बाद 2000 और 500 के नये नोट मार्केट में आने के बाद अब मार्केट में जल्द 50 रुपये का नया नोट दिखने लगेगा। RBI की कुछ चेस्ट में ये पहुंच गए हैं। मीडिया रिपोर्ट के अनुसार 50 रुपये के इस नोट का रंग नीला होगा।
– इससे पहले, पिछले साल नोटबंदी के बाद सरकार गुलाबी रंग का 2,000 रुपये का और स्टोन ग्रे कलर का 500 रुपये का नया नोट लेकर आई थी।
एक सीनियर गवर्नमेंट ऑफिसर ने बताया कि 50 रुपये के नए नोट में ब्लैकिश ग्रे कलर टोन में महात्मा गांधी का एक स्केच होगा। वहीं, इसके पिछले हिस्से में दक्षिण भारत के किसी मंदिर का फोटो होगा।
वर्तमान में 50 रुपये का जो नोट चलन में है, उसमें पिछले हिस्से में पॉर्लियामेंट की बिल्डिंग है और यह गुलाबी-बैंगनी रंग का है।
Add a Comment
You must be logged in to post a comment.
One Comment