कहते है ना की रिश्तो की डोर काफी नाज़ुक होती है ,ऐसे में अगर हम किस अपने प्यारे रिश्ते के साथ ही जीवन गुज़ारना चाहते है तो हमें कुछ सावधानी बरतनी जरुरी है | रिश्तो की अहमियत को ध्यान देते हुए आपको ये भी पता होना आवश्यक है की किस जगह पर क्या बोलना है मगर अपने पार्टनर के सामने कौनसे शब्द बिलकुल नही बोलने है ये भी ध्यान होना भी बेहद आवश्यक है इससे आपके जीवन में कभी रिश्तो के नाम से लड़ाईयां नही होगी , तो आईये आज हम आपको बताते है वो बाते जिन्हें आपको अपने पार्टनर के सामने नही बोलना है|

1.”तुम इतना सब खा लोगी?”
जब भी पुरूष अपनी महिला पार्टनर के साथ कही बाहर डिनर पर या फिर डेट पर जाते हैं तो गलती से उन्हें कह देते हैं कि तुम यह सब कुछ खा लेती हो। वह इसका उल्टा मतलब निकाल सकती है कि आप उसे मोटी कह रहे हो। इस बात को कहने से हमेशा बचे |

2″-
यह हमेंशा याद राखे की अपनी पार्टनर के सामने सिर्फ उसी की तारीफ करना चाहिए। पार्टनर के सामने भूल से भी किसी दूसरी लड़की की बिलकुल तारीफ नही करनी चाहिए। या कभी भी किसी दूसरी लड़की को ये नही कहना चाहिए कि वो लड़की कितनी हॉट है,यह कोशिश आपके प्यार के पलो में तूफान ला सकती है |

3 ‘तुम बहुत मेकअप करती हो’
अगर आपको चाहिए की आपकी पुरानी बिल्डिंग हमेशा नई लगे तो उस पर रंग करवाते रहिये ऐसे ही कभी अपने पार्टनर को मेकअप के बारे में कोई भी बात ना कहे | हो सके तो उनसे यह जरुर कहे की तुम कितनी सुन्दर हो और यह भी याद रखे की लड़कियों को उनकी तारीफ सुनना बेहद पसंद है |

4″मेरी पहली गर्लफ्रैंड तो ऐसा करती थी”
ये ऐसी गलती है जो कभी गलती से भी न कीजिएगा। पुरानी गर्लफ्रैंड की तारीफ आपके रिश्ते को खराब तो कर ही सकती है ,मगर आगे जो कुछ भी गलत होगा उसके लिए गजब दुनिया जिम्मेदार नही है |