ये 5 बाते छुपाकर ही रखे अपने होने वाले पार्टनर से वर्ना आप आप पड़ सकते है मुसीबत में …..

अगर आप अभी कुछ ही दिनों में शादी करने वाले है या आपकी शादी अभी बाकि है , और आप सिर्फ हनीमून की व्यवस्था में लगे हुए है तो में आपको बता दूँ की आपको इसके अलावा भी बहुत कुछ है जो आपके लिए जानना अतिआवश्यक है | अभी आप सोच रहे होंगे की आपको अपने पार्टनर से कुछ भी नही छुपाना है उसके साथ सब कुछ बाते जो की अतीत में हो चुकी है उसे सब बतानी है तो आप समझ जाईये आप गलत ट्रेक पर है, ऐसी बहुत सी बाते होंगी जो आप अपने पार्टनर से शेयर करना चाहेंगे परन्तु वो आपके आने वाले भविष्य को हिला के रख सकती है और आप दोनों के बिच के प्यार को कम कर सकती है | ऐसे में आपको कुछ बातो का ध्यान रखना आवश्यक है ,आईये आज हम आपको ऐसी ही कुछ चीजे बताते है जो आपके काम आएगी ….

1.आपका पार्टनर आपके पेरेंट्स को है नापसंद – अगर आपने अपने होने वाले पति या पत्‍नी को यह बताया कि वो आपके पेरेंट्स को पसंद नहीं थी , तो वो आपके पेरेंट्स द्वारा स्‍वीकार न किए जाने के बेवजह के तनाव से घिर जाएगी। आपकी परिवार में इनसेक्‍योर होने की फीलिंग फाइनली आपके और उसके रिश्‍ते में तनाव और दूरी पैदा कर सकती है। जिससे अप दोनों के बिच लड़ाईयां भी हो सकती है |

गज़ब दुनिया
गज़ब दुनिया

2.एक्‍स गर्लफ्रेंड या बॉयफ्रेंड के साथ आपकी व्‍हाटसएप्‍प चैट – भले ही आपकी एक्‍स गर्लफ्रेंड के साथ आपका पूरी तरह ब्रेकअप हो चुका हो परन्तु अगर आज भी आप उसके साथ एक दोस्‍त की तरह मैसेंजिंग एप्‍प पर जुड़े हैं तो उसके साथ होने वाली चैटिंग अपने फ्यूचर पार्टनर को न बताएं न ही दिखाएं। बहुत कम लोग ही ऐसे होते हैं जो अपने पार्टनर के एक्‍स रिलेशन को आसानी से पचा लेते हैं। इसलिए अगर आपने ऐसा कुछ किया तो समझ लीजिए आपका फ्यूचर पार्टनर अभी से आप पर शक करना शुरू कर सकता है। ऐसा होना आपके होने वाले रिश्‍ते के लिए काफी हद तक खतरनाक साबित हो सकता है।

गज़ब दुनिया
गज़ब दुनिया

3.सपनों की रानी को दिल में ही रखे – अगर आपकी फ्यूचर पार्टनर के अलावा कोई और है जिसे आप पाना चाहते थे । और अगर ये आपकी होने वाली वाइफ की बहन या सहेली हो, लड़कियों के मामले में पति का कोई दोस्‍त या कोई भाई हो तो उसे अपने सपने में ही रहने दें। चाहे कोई भी हो जिसे आप चाहते हो ऐसी बातों को कभी भी होने वाले पति/पत्‍नी के साथ मजाक में भी शेयर न करें, ये बाद में आपको बहुत परेशान कर सकता है |

4.फिजीकल लुक की कोई खामी शेयर न करें – अपने होने वाले पति अथवा पत्‍नी की फिजीकल अपीयरेंस जैसे की उसके बाल अगर आपको पसंद नहीं हैं। तो ऐसे में यह सोचें कि दुनिया में कोई भी परफेक्‍ट नही होता, इसलिए जो चीज बदली या सुधारी नहीं जा सकती उसके बारे में अपने फ्यूचर पार्टनर से कोई डिस्‍कशन न करें। इसके बदले जो आपको उनमे सबसे ज्यादा पसंद हो वह उनको बताये ये आपका भी नजरिया बदलेगा और आपका प्रेम ओर गहरा हो जायेगा |

गज़ब दुनिया
गज़ब दुनिया

5.पार्टनर से उसके एक्‍स रिलेशन के बारे में न पूंछे – अगर आप चाहते है की आपका पार्टनर आपसे सब कुछ शेयर करे लेकिन अगर उसका मन नही हो तो आप उससे बार बार न पूंछे की उसके कोई पहले सम्बन्ध रहा है या नही | ऐसा करने से वह आपको शकी मिजाज़ का मान सकता है या सकती है | ऐसे में आप दोनों के बिच मनमुटाव होने की सम्भावना और तनाव बढ़ सकता है |