एडवेंचर पसंद करने वाले लोग अपने घूमने-फिरने के लिए कोई न कोई मजेदार जगह ढूंढ ही लेते हैं। अगर आप भी इस बार कुछ अलग देखना या कहीं और घूमना चाहते हैं तो आपके लिए सबसे बढ़िया जगह है म्यांमार। वैसे तो दुनिया में कई एडवेंचर वाली जगहें मौजूद हैं लेकिन म्यांमार मे घूमने का अपना अलग ही मजा है। इस जगह पर आपको हरियाली, धार्मिक स्थल, बौद्ध मंदिर के साथ कई रोमांचित स्थल देखने का मौका मिलेगा।
अगर आपने भी म्यांमार घूमने की योजना बना ली है तो यहां का बागान शहर देखना बिल्कुल न भूलें, जहां आप हॉट एयर बैलून में बैठकर खूबसूरत शहरों का मज़ा ले सकते है। इसके अलावा आज हम आपको 7 ऐसी जगहों के बारे में बताएंगे, जहां आप हॉट एयर बैलून में घूमने का भरपूर आनंद उठा सकते हैं।
1. म्यांमार का बागान शहर (Bagan, Myanmar)
म्यांमार में स्थित यह शहर एक प्राचीन शहर है। यहां प्रसिद्ध बौद्ध धार्मिक स्थल “आनंद मंदिर” भी मौजूद हैं। यहां पर घास के विशाल मैदान हैं जहां बौद्धों के शानदार मठ हैं। यहां अनेक पगोडे यानि बौद्ध स्तूप भी मौजूद हैं। इसके अलावा आप यहां हॉट एयर बैलून में घूमने का मजा ले सकते हैं, और आसमान की ऊंचाई से इस शहर की खूबसूरती को देख सकते हैं।

2. मसाई मारा, केन्या (Masai Mara, Kenya)
मसाई दक्षिणी केन्या और उत्तरी तंजानिया में निवास कर रहे अर्द्ध-खानाबदोश लोगों का एक नीलोटिक जातीय समूह हैं। इस शहर में लोग या तो गरीब हैं या फिर बेहद अमीर हैं। अगर बात इस जगह की खूबसूरती की करें तो वह पर्यटकों में हमेशा से लोकप्रिय रही है। वहीं दूसरी तरफ यह जगह हॉट एयर बैलून की सवारी के लिए भी मशहूर माना जाता है।

3. कप्पाडोसिया, तुर्की (Cappadocia, Turkey)
तुर्की में कप्पाडोसिया एक महत्वपूर्ण पर्यटन स्थल है| गोरेमे कप्पाडोसिया घाटी में स्थित एक ऐतिहासिक शहर और सबसे प्रसिद्ध पर्यटन स्थलों में से एक है, जहां प्राचीन चट्टानों वाले घर और प्राचीन चर्च हैं। इसके अलावा यह जगह हॉट एयर बैलून राइडिंग के लिए काफी लोकप्रिय हैं।

4. आस्ट्रेलियन आउटबैक (Australian Outback)
आस्ट्रेलियन तट से दूर यह जगह हमेशा टूरिस्टों की पसंद रही है, यहां आप एडवेंचर का जमकर मजा ले सकते है और हॉट एयर बैलून सवारी का लुत्फ उठा सकते हैं।

5. क्वीन्सटाउन, न्यूजीलैंड (Queenstown, New Zealand)
इस जगह में भी आपको कई खूबसूरत जगहें देखने को मिलेंगी। अगर आप हॉट एयर बैलून की सवारी करना चाहते हैं तो यह जगह आपके लिए सबसे बढ़िया विकल्प है। यहां आप हॉट एयर बैलून में बैठकर इस शहर की खूबसूरती का भरपूर आनंद ले सकते है।
