चार घंटे में 10 से 20 साल हुई राम रहीम की सजा… ..पढ़िये पूरी खबर

सोमवार दोपहर को सीबीआई जज के फैसले की बात मीडिया में आई तो बताया गया कि अदालत ने राम रहीम को दस साल की सजा सुनाई है। करीब साढ़े तीन बजे आए फैसले में गुरमीत को रेप में 10 साल जबकि 509 में एक और 511 में भी एक साल की सजा सुनाई गई है लेकिन शाम सात बजे जब गुरमीत का वकील सामने आया तो पता चला कि दो रेप केस में उसे दस-दस साल की सजा हुई है।

ये दोनों सजाएं अलग-अलग चलेंगी ऐसे में उसे 20 साल जेल में रहना होगा। शुक्रवार को सीबीआई अदालत ने इन दोनों साध्वियों के बयान और गवाही के आधार पर गुरमीत को दोषी माना था। इसके बाद सोमवार को सजा सुनाई तो कोर्ट ने 376 के दो मामले, 509 और 511 में अलग-अलग सजा सुनाई। साढे़ तीन बजे जब फैसला आया तो बताया गया कि रेप केस में 10 साल और 509 और 511 में मिली एक-एक साल की सजा साथ ही चलेगी।

ऐसे में 10 साल बाबा को जेल में रहना होगा लेकिन मीडिया में आई ये जानकारी पूरी तरह से सही नहीं थी। शाम सात बजे जब राम रहीम  का वकील सामने आया तो उसने बताया कि रेप के दोनों केसों में मिली सजा एक साथ नहीं चलेगी यानि दोनों मामलों में अलग-अलग उसे सजा काटनी होगी और दोनों केसों 10-10 साल की सजा है। ऐसे में बीस साल तक उसे जेल में रहने होगा। साथ ही बताया कि उस पर 30 लाख का जुर्माना भी लगाया गया है, इसमें से 28 लाख रुपए दोनों पीड़िताओं को दिए जाएंगे। ऐसे में चार घंटे में ही गुरमीत की सजा 10 साल से 20 साल हो गई। 2002 में गुरमीत के ही डेरे में रहने वाली एक साध्वी ने तत्कालीन प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को खत लिखकर 100 से भी ज्यादा साध्वियों के साथ यौन शोषण की बात कही थी।

मामला सीबीआई के पास आया तो डेरे में रहने वाली 40 से ज्यादा लड़कियों ने अफसरों के सामने यौन शोषण की बात स्वीकारी। हालांकि इस लंबी लड़ाई में सभी एक-एक कर पीछे हटते गए लेकिन दो साध्वी कभी भी पीछे नहीं हटीं और इस केस को अंजाम तक पहुंचाया। इन दोनों जांबाज लड़कियों के साथ रेप के मामले में ही बाबा को 10-10 साल की सजा मिली है।

कोर्ट रूम की छह अहम बातें –  जज जगदीप सिंह ने कहा कि राम रहीम का दोष सामान्य नहीं है। दोनों साध्वियों के रेप के मामले में राम रहीम की सजा अलग-अलग चलेगी। एक सजा खत्म होने के बाद दूसरी सजा शुरू की जाएगी। राम रहीम को धारा 376, 511 और 506 के तहत सजा सुनाई गई। कोर्ट ने दोनों साध्वियों को 14-14 लाख रुपए मुआवजे के तौर पर देने को कहा।जज ने उन्हें वीआईपी ट्रीटमेंट देने पर पुलिस को फटकार लगाई। सजा के ऐलान से पहले ही रोने लगा गुरमीत राम रहीम, जज से मांगी रहम की भीख। फैसला सुनने के बाद कुर्सी पकड़ बैठ गया गुरमीत राम रहीम