दिमाग चकराने वाले 25 टंग ट्विस्टर्स Tongue Twisters in Hindi

टंग-ट्विस्टर्स क्या होते हैं? / Tongue Twisters in Hindi

Tongue Twisters in Hindi टंग ट्विस्टर्स – जल्दी-जल्दी बोल कर दिखाएं, तो जानें!

टंग यानि जीभ और ट्विस्टर यानी मरोड़ने वाला। अगर दोनों को मिला दें तो टंग ट्विस्टर कुछ ऐसी चीज हुई जो आपकी जीभ को मरोड़ दे।



और इस काम को अंजाम देते हैं हमारी भाषा में प्रयोग होने वाले शब्द। जब शब्दों का जाल कुछ ऐसा बुना जाता है कि कोई उसे आसानी से ना बोल पाए तब एक टंग ट्विस्टर का जन्म होता है।

आम तौर पे इनका प्रयोग हंसी-मजाक और हल्के-फुल्के पलों के लिए किया जाता है। आप किसी पार्टी या फंक्शन में वहां मौजूद लोगों को इन्हें जल्दी-जल्दी बोलने का चैलेंज दे सकते हैं, और जो ये कमाल कर दिखाये उसे तालियों की गड़गड़ाहट के साथ कुछ इनाम दे सकते हैं। अंग्रेजी भाषा में भी टंग ट्विस्टर्स की भरमार है और

The sixth sick sheikh’s sixth sheep’s sick / द सिक्स्थ सिक शेख्स सिक्स्थ शीप्स सिक” को गिनीज़ बुक ऑफ़ वर्ल्ड रिकॉर्ड्स में अंग्रेज़ी के सबसे कठिन टंग ट्विस्टर का खिताब मिला हुआ है।

खैर, हिंदी भाषा में भी जीभ मरोड़ने वाले टंग-ट्विस्टर्स की कमी नहीं है। आइये आज हम ऐसे ही कुछ tongue twisters पर नज़र डालते हैं-

हिंदी भाषा के प्रसिद्ध टंग-ट्विस्टरर्स – Famous Tongue Twisters in Hindi

1. कच्चा पापड़, पक्का पापड़ ( याराना फिल्म में अमिताभ बच्चन ने इसे फेमस बनाया था। Watch on YouTube)

2. समझ समझ के समझ को समझो, समझ समझना भी एक समझ है

समझ समझ के जो ना समझे मेरी समझ में वो ना समझ है

3. दूबे दुबई में डूब गया ( ये कुछ आसान है! ? )

4. पके पेड़ पर पका पपीता, पका पेड़ या पका पपीता
पके पेड़ को पकड़े पिंकू,पिंकू पकड़े पका पपीता

5. जो हँसे गा वो फंसे गा. जो फंसे गा वो हँसे गा .

6. मर हम भी गए मरहम के लिए, मरहम ना मिला
हम दम से गए, हमदम के लिए, हमदम न मिला

7. लपक बबुलिया लपक, अब ना लपकबे त लपकबे कब

8. डाली डाली पे नज़र डाली, किसी ने अच्छी डाली, किसी ने बुरी डाली,
जिस डाली पे मैंने नज़र डाली वही डाली किसी ने तोड़ डाली

9. चार कचरी कच्चे चाचा, चार कचरी पक्के
पक्की कचरी कच्चे चाचा, कच्ची कचरी पक्के

10. तोला राम ताला तोल के तेल में तुल गया,
तुला हुआ तोला ताले के तले हुए तेल में तला गया ( बाप रे! देख के भी पढना मुश्किल है ? )

11. खड़क सिंह के खड़कने से खड़कती हैं खिड़कियां
खिड़कियों के खड़कने से खड़कता है खड़क सिंह ( आमिर खान की फ़ना फिल्म के एक गाने में आप इसे देख सकते हैं)

12. जो जो को खोजो खोजो जोजो को
जो जोजो को ना खोजो तो खो जाए जोजो

13. डबल बबल गम बबल डबल ( ये तो “देखन में छोटन लगे, घाव करे गंभीर” वाला केस लगता है। ? )