21 साल के पुरुष ने दिया बच्ची को जन्म,जानिए इसके पीछे की पूरी जानकारी

आपके आस पास आपने कितने महिलाओ के नवजात शिशु के जन्म की खबरे सुनी होगी पर क्या कभी आपने विचार किया है की कोई पुरुष भी किसी बच्चे को जन्म दे सकता है ,अगर नही तो हम आपको बताते है की ऐसी एक विचित्र घटना जब एक पुरुष ने दिया एक बच्ची को जन्म ……

यह घटना ब्रिटेन की है जहा 21 साल के एक युवक हेडन क्रॉस है जिसने एक बच्ची को जन्म दिया ,माना तो यह भी जा रहा है की यह पहली घटना है है जब किसी पुरुष ने किसी बच्चे को जन्म दिया हो | इस 21 साल के युवक ने स्वयं का लिंग परिवर्तित कराया ठस और फेसबुक की मदद से उसे स्पर्म डोनर मिला जिससे वह शख्स एक बच्ची को जन्म दे सका |

ऐसी खबर के बाद हेडन क्रॉस सब तरफ सुर्खियों में आ गया है इससे पहले वह 2016 में सुर्खियों में तब आया जब उसने यह घोषणा की की उसके गर्भ में एक शिशु है, इस शिशु को अपने गर्भ में पहुँचाने के लिए फेसबुक से एक स्पर्म डोनर की मदद ली और अब उन्होंने एक बेटी को जन्म दिया है | हेडन ने बताया की उनकी बेटी ट्रिनिटी-लेई बिल्कुल किसी परी की तरह लगती है, हेडन ने अपनी इस बच्ची को जन्म ओपरेशन के मदद से दिया,उनकी इस बेटी का जन्म पिछले महीने 16 जून को ग्लॉस्टरशायर रॉयर हॉस्पिटल में हुआथा |लिंग परिवर्तन कराने के बाद हेडन पिछले 3 सालों से ब्रिटेन में एक पुरुष के तौर पर कानूनी रूप से जीवन यापन कर रहे हैं, हालांकि ब्रिटेन की नेशनल हेल्थ सर्विस (एनएचएस) ने हेडन को अपना शुक्राणु फ्रिज करने की प्रक्रिया से मना कर दिया था, जिससे कारण यह परिवर्तन की प्रक्रिया पूरी नहीं हो सकी।इसी कारणवश से हेडन भविष्य में शुक्राणु की मदद से बच्चा पैदा करने की पूर्ण संभावना रखते है ,बच्ची के जन्म के बाद हेडन ने कहा की वे पूर्णत स्वस्थ है और बिलकुल अच्छा महसूस कर रहे है अब हेडन क्रॉस बच्ची के जन्म के बाद पूरी तरह से लिंग परिवर्तन की प्रक्रिया से गुजरना चाहते हैं आपकी जानकारी के लिए बता दें कि करीब 21 साल पहले हेडन का जन्म एक लड़की के रूप में हुआ था।